मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Shi Jinping, Chinese Army, China
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 नवंबर 2017 (22:47 IST)

शी ने चीनी सेना से कहा, लड़ाई के लिए तैयार रहें...

शी ने चीनी सेना से कहा, लड़ाई के लिए तैयार रहें... - Shi Jinping, Chinese Army, China
बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने चीनी सैन्यबलों को उनकी संघर्ष क्षमताओं और युद्ध की तैयारी को सुधारने के निर्देश दिए हैं। एक आधिकारिक मीडिया रिपोर्ट में शुक्रवार को यह बात कही गई।
 
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव और केंद्रीय सैन्य आयोग (सीएमसी) के प्रमुख शी ने सीएमसी के संयुक्त सैन्य कमान का निरीक्षण करने के दौरान यह टिप्पणी की।
 
शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने शी का बयान दिखाया, जिसमें उन्होंने कहा, सैन्यबलों को लड़ने और युद्ध में जीतने के लिए तैयार करने के लिए सीएमएसी को उनका नेतृत्व करना चाहिए और पार्टी और लोगों द्वारा सौंपे गए नए युग के मिशन और कार्यों का भार उठाना चाहिए। 
 
यह दूसरी बार है जब शी ने सैन्यबलों की भूमिका पर प्रकाश डाला है। सीएमसी 23 लाख सैनिकों वाली विश्व की सबसे बड़ी सेना पीएलए की शीर्षस्थ कमान है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती के विरोध में प्रदर्शन