गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Sentenced to death 14 militants in Pakistan
Written By
Last Modified: शनिवार, 27 अक्टूबर 2018 (10:16 IST)

पाकिस्तान में 14 आतंकवादियों को मौत की सजा, सेना प्रमुख ने की पुष्टि

पाकिस्तान में 14 आतंकवादियों को मौत की सजा, सेना प्रमुख ने की पुष्टि - Sentenced to death 14 militants in Pakistan
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने सैन्य अदालतों द्वारा दोषी करार दिए गए 14 आतंकवादियों को मौत की सजा देने की शुक्रवार को पुष्टि कर दी।


दिसंबर, 2014 में पेशावर के एक स्कूल में 150 बच्चों की हत्या किए जाने के बाद पाकिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमों की सुनवाई तेजी से करने के लिए सैन्य अदालतों का गठन किया गया था।

सेना ने कहा कि बाजवा ने 14 खुंखार आतंकवादियों को सुनाई गई सजा-ए-मौत की पुष्टि कर दी है। ये सभी आतंकवाद से जुड़े गंभीर अपराधों में शामिल थे।

ये सभी सशस्त्र बलों पर हमला करने, कानूर्न प्रवर्तन एजेंसी पर हमला करने, मासूमों की हत्या करने और शिक्षण संस्थानों को नष्ट करने के दोषी पाए गए।
ये भी पढ़ें
श्रीलंका : महिंदा राजपक्षे की वापसी से क्यों चिंतित है भारत