गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Senior American diplomat, India-America relations
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 जुलाई 2018 (12:53 IST)

वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक ने कहा, अमेरिका के लिए भारत बड़ी प्राथमिकता

Senior American diplomat
वॉशिंगटन। अमेरिका के एक वरिष्ठ राजनयिक का कहना है कि अमेरिका के लिए भारत एक 'बड़ी प्राथमिकता' बना हुआ है और यह विश्व में 'अच्छाई लाने वाली एक ताकत' है। राजनयिक का यह बयान ऐसे समय आया है जब दोनों देशों के संबंधों में कुछ तनाव देखने को मिल रहा है।


दक्षिण एशिया मामलों के कार्यवाहक सहायक उप विदेश मंत्री टॉम वाजदा ने कहा कि भारत, विश्व में एक बड़ी भूमिका निभाता है, जिसके बारे में ट्रंप प्रशासन का मानना है कि यह अमेरिका के लिए फायदेमंद है। वाजदा ने मंगलवार को इंडियासपोरा की फिलानथ्रोपी समिट में संबोधन में कहा, मेरा मानना है कि मैं यहां बेशक यह पुष्टि कर सकता हूं कि अमेरिका के लिए भारत बड़ी प्राथमिकता बना हुआ है।

भारत-अमेरिका संबंधों में हाल में आए बदलाव के बारे में पूछे गए प्रश्नों पर उन्होंने यह प्रतिक्रिया दी। इनमें भारत पर प्रतिबंध लगाने का अंदेशा, 2+2 वार्ता का स्थगन और दोनों देशों के बीच व्यापार शुल्क के मुद्दे शामिल थे।वाजदा ने कहा, असल में अगर आप इस प्रशासन की कुछ रणनीतियों को देखें, चाहे वह राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति हो, राष्ट्रीय रक्षा और भारत प्रशांत रणनीति हो, सभी को एक ही धागे में पिरोया गया है।
वाजदा ने कहा, यह डोर वह महत्‍वपूर्ण भूमिका है, जिसे क्षेत्र में और विश्व में भारत के लिए अमेरिका महसूस करता है और भारत के साथ करीबी साझेदारी रखने की अमेरिका की प्रतिबद्धता को जाहिर करता है, और इससे भी अधिक असल में भारत के विकास को आगे बढ़ाना चाहता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
गुजरात में आसमान से उतरी आफत, बाढ़ से सौराष्‍ट्र बेहाल