1000 फुट की ऊंचाई से गिरा आईफोन, स्क्रेच भी नहीं आया
एपल के आईफोन के बारे में कहा जाता है कि महंगी कीमत का यह फोन कितने दिन चलता है। कई बार खबरें आती हैं कि ये कई दिनों तक खराब नहीं होता। कुछ दिनों हफ्तों पानी के अंदर रहने के बाद भी चालू हालत में मिलने की खबर आई थी।
अब ऐसी ही खबर अमेरिका के आईओवा की से आ रही है। अंग्रेजी वेबसाइट्स के मुताबिक 1000 फुट की ऊंचाई से गिरने के बाद भी आईफोन चालू हालत में मिला है। सारविंडर नेबरहॉस अपने दोस्त के साथ विंटेज बाईप्लेन पर सैर कर रही थीं।
सारविंडर नेबरहॉस तस्वीर खीचने के लिए विंडशील्ड के बाहर आ गईं और इस दौरान उनका आईफोन नीचे गिर गया। आईफोन 1000 फुट की ऊंचाई से गिरा था, इसलिए उसके सही-सलामत होने का भरोसा किसी को नहीं था। सारविंडर ने फाइंड माई आईफोन की मदद से उसे ढूंढ लिया और वह चालू हालत में था।
हालांकि फोन घास पर गिरा था, लेकिन 1000 फुट की ऊंचाई से गिरने के बाद भी आईफोन का चालू हालत में मिलना हैरानी भरा था। फोन जब गिरा तो उस पर कवर नहीं था, लेकिन फिर भी वह चालू हालत में था।
(photo : Who tv)