अंतरिक्ष को लेकर वैज्ञानिकों ने दी दर्दनाक अंत की चेतावनी...
अंतरिक्ष को लेकर वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि अगर हम अंतरिक्ष में कॉलोनी बसाने में कामयाब हो भी जाते हैं तो भी खाने की कमी के चलते इंसान एक-दूसने को खाना शुरू कर सकते हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि अंतरिक्ष में बसना आसान नहीं है।
खबरों के अनुसार, वैज्ञानिकों ने बृहस्पति के चंद्रमा कैलिस्टो और शनि के चंद्रमा टाइटन पर इंसानी जीवन को लेकर संभावना जताई है। लेकिन उन्होंने इंसानों के सामने आने वाली चुनौतियों को लेकर चेताया भी है। वैज्ञानिकों ने दूर कॉलोनियों के लिए खाने की कमी और बीमारियों को प्रमुख खतरा बताया है।
वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर आप बिना तैयारी के कैलिस्टो पर इंसानों को भेजते हैं तो चीजें गलत होने लगेंगी। खाने की कमी के चलते अगर जीवित रहने का कोई दूसरा रास्ता नहीं बचता है तो वे एक-दूसरे को खाने लगेंगे।