ब्रेक्जिट पर बवाल, ब्रिटिश सरकार के एक और मंत्री का इस्तीफा
लंदन। ब्रिटिश सरकार के मंत्री सैम गिमाह ने प्रधानमंत्री टेरीजा मे के ब्रेक्जिट की अनुभवहीन योजना को लेकर शुक्रवार देर रात इस्तीफा दे दिया। संसद के जरिये इसे पारित कराने की मे की उम्मीदों के लिए इसे एक और झटका माना जा रहा है।
मे ने ब्रसेल्स से ब्रेक्जिट की जो संधि लाई उसके बाद उनकी सरकार से इस्तीफा देने वाले गिमाह सातवें मंत्री हैं। गिमाह विश्वविद्यालय एवं विज्ञान मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
यूरोपीय संघ में बने रहने के पक्ष में मत देने वाले गिमाह ने कहा कि यह करार ब्रिटिश नागरिकों के हित में नहीं है।
उन्होंने फेसबुक पर लिखा, 'यह एक लोकतांत्रिक नुकसान है और संप्रभुता का भी नुकसान है जिसे जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी।'
उन्होंने दूसरे जनमत संग्रह के समर्थन की संभावना को खारिज नहीं किया और कहा, 'हमें लोगों से यह पूछने के विचार को खारिज नहीं करना चाहिए कि वे क्या भविष्य चाहते हैं।' (भाषा)