Last Modified: मॉस्को ,
शुक्रवार, 23 जून 2017 (16:07 IST)
रूसी नौसेना के हमले में आईएस के ठिकाने तबाह
मॉस्को। रूसी नौसेना ने शुक्रवार को सीरिया के हामा प्रांत में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकानों को निशाना बनाते हुए मिसाइलें दागी।
संवाद समिति रिया नोवोस्ती ने रक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया कि रूसी नौसेना ने आईएस के ठिकानों को लक्ष्य बनाकर अनेक मिसाइलें दागी, जिनसे आतंकवादियों के कमांड ठिकाने, हथियार और आयुध भंडार नष्ट हो गए। (वार्ता)