रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Russia, hooch, Siberian
Written By
Last Updated :दिवोस्तोक , सोमवार, 19 दिसंबर 2016 (16:33 IST)

रूस में जहरीली शराब से 21 की मौत

रूस में जहरीली शराब से 21 की मौत - Russia, hooch, Siberian
दिवोस्तोक। रूस के पूर्वी साइबेरियाई शहर इरकुत्स्क में जहरीली शराब पीने से 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 अन्य गंभीर हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रूस की समाचार एजेंसी तास की सोमवार की रिपोर्ट के अनुसार, इन सभी की शराब पीने के बाद हालत बिगड़ गई थी। स्वास्थ्य अधिकारियों ने जांच में उनमें मेथोनॉल पाया। पुलिस यह शराब बेचने वाली दुकानों की तलाश कर रही है।
 
रूस में सरोगेट (एथेनॉल) युक्त की शराब की वजह से बीमार पड़ने वाले हादसे सामान्य हैं लेकिन इरकुत्स्क मामला हाल के वर्षों का सबसे घातक है। रूसी अधिकारियों ने घटना की आपराधिक जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें
10% मछलियां व 15% फल-सब्जियां हो जाती हैं नष्ट