गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Robot vaccum cleaner, Eats out lady hairs
Written By
Last Updated : सोमवार, 9 फ़रवरी 2015 (15:07 IST)

सोती हुई महिला के बाल निगल गया रोबोट वैक्यूम क्लीनर

सोती हुई महिला के बाल निगल गया रोबोट वैक्यूम क्लीनर - Robot vaccum cleaner, Eats out lady hairs
साउथ कोरिया की महिला ने रोबोट वैक्यूम क्लीनर अपने काम के भार को कम करने के लिए खरीदा था ताकि वह कुछ देर घर के कामकाज से छुट्टी लेकर आराम फरमा सके, लेकिन रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर की वजह से जिस मुसीबत का सामना उसे करना पड़ा वह शायद वे जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगी।

वह महिला अपने घर की फर्श में सो रही थी कि आचानक रोबोट वैक्यूम क्लीनर ने महिला के बालों को कचड़ा समझकर निगलना शुरू कर दिया। बालों में खिचाव के चलते महिला की नींद खुल गई और उन्होंने अपने आपको उस रोबोट वैक्यूम क्लीनर से छुड़ाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन वे प्रयास में सफल नहीं हुईं और उनका काम और जटिल होता नजर आया।        
जब वे अपने प्रयासों से हार गईं तो उन्होंने हताश बचाव दल को बुलावा भेज दिया। जिन्होंने आकर के सहयोगी स्टाफ की मदद से महिला को रोबोट वैक्यूम क्लीनर से मुक्ति दिलाई। हालांकि, सहायक दल के जल्दी पहुंच जाने से वह गंभीर चोट से बच गई।
लेकिन, यह अब तक पता नहीं चल पाया है कि क्या उन्होंने अपने घर में रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर का उपयोग जारी रखा है या बंद कर दिया है। गौरतलब है कि दुनिया में हाल के सालों में रोबोट वैक्यूम क्लीनर खूब लोकप्रिय हुआ है।