क्या रघुराम राजन होंगे बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर...
लंदन। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बैंक ऑफ इंग्लैंड के नए गर्वनर पद की दौड़ में शामिल होने वाली संभावित हस्तियों में रघुराम राजन भी हैं। राजन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गर्वनर भी रहे हैं।
प्रमुख अखबार ‘फाइनेंशियल टाइम्स’ की रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन की सरकार ने बैंक ऑफ इंग्लैंड के नए गवर्नर की तलाश शुरू कर दी है। नया गवर्नर अगले साल से कार्यभार संभालेगा।
ब्रिटेन के केंद्रीय बैंक के मौजूदा गवर्नर मार्क कार्ने का कार्यकाल जून 2019 को समाप्त हो रहा है। कार्ने ने 2013 में कार्यभार संभाला और वे बीते तीन दशकों में इस पद पर नियुक्त होने वाले पहले विदेशी हैं।
देश के वित्तमंत्री फिलिप हेमंड ने अब संकेत दिया है कि कार्ने के उत्तराधिकारी की तलाश जारी है और अगला गवर्नर भी विदेशी हो सकता है।
अखबार में लिखा गया है, 'जाने माने अर्थशास्त्री व भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को आकर्षित करना बड़ी बात होगी।' इस पद के संभावित दावेदारों में भारतीय मूल की ही एक और हस्ती सृष्टि वाडेरा भी है। (भाषा)