• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. queen Elizabeth II, Britain, Donald Trump, Joke
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 अप्रैल 2018 (18:36 IST)

महारानी एलिजाबेथ ने डोनाल्ड ट्रंप पर मजेदार चुटकुला कसा

महारानी एलिजाबेथ ने डोनाल्ड ट्रंप पर मजेदार चुटकुला कसा - queen Elizabeth II, Britain, Donald Trump, Joke
लंदन। ब्रिटेन की महारानी 91 वर्षीय एलिजाबेथ द्वितीय ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक मजेदार चुटकुला कसा है। उन्होंने ट्रंप की तुलना हेलीकॉप्टर के शोर से की है।


दरअसल, महारानी एक टीवी डॉक्यूमेंट्री के लिए जाने-माने ब्रिटिश प्रकृतिवादी डेविड एटनबरो के साथ बकिंघम पैलेस के मैदान में घूम रही थीं तभी एक हेलीकॉप्टर ऊपर चक्कर लगाने लगा। इसकी आवाज इतनी तेज थी जिससे शांति भंग हो गई।

मौके पर चौका मारते हुए महारानी ने अपना हास्यबोध दिखाया और कहा कि जब आप बात करना चाहते हैं तो ये क्यों बार-बार चक्कर लगाते हैं? राष्ट्रपति ट्रंप की तरह आवाज कर रहा है। आईटीवी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, वे 'द क्वींन्स ग्रीन प्लेनेट' नाम की आईटीवी की डॉक्यूमेंट्री के लिए शूटिंग कर रहे थे।

इसका प्रसारण 16 अप्रैल को होगा। इस फिल्म के जरिए कुछ वास्तविक जानकारियां सामने आएंगी। इसमें महारानी ने जलवायु परिवर्तन, ट्रंप और अपने निधन तक पर बातचीत की है। (भाषा)