सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Punjabi students died in Canada
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 अक्टूबर 2019 (16:38 IST)

उच्च शिक्षा के लिए गए पंजाब के 3 छात्रों की कनाडा में मौत

Canada
जालंधर। पंजाब के 3 छात्र, जो कनाडा के एक कॉलेज में उच्च शिक्षा के लिए गए थे, उनकी वहां ओंटेरियो प्रांत में एक कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई। दुर्घटना ओंटेरियो में शुक्रवार देर रात ऑयल हेरिटेज रोड पर हुई।
 
एक मृतक के परिवार वालों ने यहां बताया कि दुर्घटना में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुआ है, जबकि 3 छात्र तनवीर सिंह, गुरविंदर और हरप्रीत कौर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों छात्रों की उम्र 20 वर्ष के आसपास थी और वे जालंधर तथा गुरदारसपुर जिले के थे।
तनवीर के पिता भूपेंद्र सिंह ने बताया कि उनका बेटा इस साल की शुरुआत में कनाडा उच्च शिक्षा पाने के लिए गया था। हरप्रीत कौर और गुरविंदर सिंह अप्रैल में कनाडा गए थे। ओंटेरियो पुलिस ने बताया कि दुर्घटना की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें
लागत में कमी करने को लेकर एचएसबीसी की 10,000 और नौकरियां कम करने की योजना