शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Priya Serav becomes Miss Universe Australia 2019
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 जून 2019 (12:29 IST)

भारतीय मूल की प्रिया सेराव बनीं 'मिस यूनिवर्स ऑस्ट्रेलिया 2019'

भारतीय मूल की प्रिया सेराव बनीं 'मिस यूनिवर्स ऑस्ट्रेलिया 2019' - Priya Serav becomes Miss Universe Australia 2019
मेलबर्न। भारतीय मूल की प्रिया सेराव ने 'मिस यूनिवर्स ऑस्ट्रेलिया 2019' का खिताब अपने नाम किया। सेराव के माता-पिता पश्चिम एशिया से ऑस्ट्रेलिया आ गए थे।
 
मेलबर्न में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में सेराव ने 26 प्रतियोगियों को मात देकर यह खिताब अपने नाम किया। अब वे 'मिस यूनिवर्स' प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया की दावेदारी पेश करेंगी।
 
सेराव ने अपनी जीत पर कहा कि मैं बस अधिक विविधता देखना चाहती हूं और तथ्य यह है कि मेरी जैसी दिखने वाली और मेरी पृष्ठभूमि से आने वाली के लिए यह आश्चर्यजनक है।
 
उन्होंने कहा कि मैंने इससे पहले किसी सौंन्दर्य प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया और मैंने कभी मॉडलिंग भी नहीं की तो मेरे लिए यह काफी चौंकाने वाला है। पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया की बेला कासिम्बा दूसरे और विक्टोरियन मैरिजाना रैडमैनोविक तीसरे नंबर पर रहीं।
ये भी पढ़ें
मीठे तरबूज की पहचान कैसे करें, जानिए पांच तरीके