ब्रिटेन के राजकुमार चार्ल्स ने योग के व्यापक इस्तेमाल का समर्थन किया
लंदन। ब्रिटेन के राजकुमार चार्ल्स ने ब्रिटेन की सरकार की ओर से वित्तपोषित राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) द्वारा योग का व्यापक इस्तेमाल करने का समर्थन किया है ताकि स्वास्थ्य देखभाल संसाधनों पर दबाव कम किया जा सके।
राजकुमार चार्ल्स को वैकल्पिक उपचार के उनके समर्थन के लिए जाना जाता है। उन्होंने सप्ताहांत में लंदन में आयोजित स्वास्थ्य देखभाल सम्मेलन के लिए एक लिखित संदेश में योग का पक्ष लिया है।
चार्ल्स ने लिखा, ‘हजारों वर्षों तक लाखों लोगों ने यह अनुभव किया है कि योग में उनके जीवन में सुधार लाने की क्षमता है। इससे न केवल व्यक्ति को लाभ मिलता है बल्कि इससे कीमती और महंगे स्वास्थ्य संसाधन अन्य के लिए संरक्षित होते हैं जब उन्हें उसकी सबसे अधिक जरूरत होती है।’
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पुत्र चार्ल्स ने और अधिक योग सत्रों के लिए अपना सहयोग व्यक्त किया क्योंकि उन्होंने कहा कि इसके न केवल जबर्दस्त सामाजिक लाभ हैं बल्कि इससे ‘अनुशासन, आत्मनिर्भरता और आत्म-देखभाल’ का भी निर्माण होता है। (भाषा)