गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. President Trump on violent clashes in Virginia
Written By
Last Modified: न्यू जर्सी , रविवार, 13 अगस्त 2017 (07:50 IST)

वर्जीनिया में हिंसा, ट्रंप ने की यह अपील...

वर्जीनिया में हिंसा, ट्रंप ने की यह अपील... - President Trump on violent clashes in Virginia
न्यू जर्सी। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश के लोगों से वर्जीनिया के चेरलोट्टेसविल्ले में हिंसक झड़प के मद्देनजर नफरत और कट्टरता से ऊपर उठने की अपील की है।
 
वर्जीनिया में राष्ट्रवादियों और विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच अमेरिका में गृहयुद्ध के दौरान दासता खत्म करने का प्रयास करने वाले एक नायक के स्मारक को लेकर झड़प हुई जिसमें एक व्यक्ति मारा गया। 
 
ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, 'हम कई तरफों से हिंसा,नफरत और कट्टरता की इस घटना की मजबूती से निंदा करते हैं।'
 
उन्होंने इससे पहले घटना की निंदा करते हुए ट्वीट कर कहा, 'हम सभी को अवश्य ही एक साथ रहना चाहिए और सभी तरह की हिंसा की निंदा करनी चाहिए। अमेरिका में इस तरह की हिंसा की कोई जगह नहीं है।' (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
परिजनों का दावा, पाक में युद्धबंदी हैं युद्ध में लापता हुए सैनिक...