रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. possibility of a soft landing of the global economy is increasing
Last Updated : शनिवार, 26 अक्टूबर 2024 (10:21 IST)

वैश्विक अर्थव्यवस्था की सॉफ्ट लैंडिंग की बढ़ रही है संभावना, क्या बोलीं वित्तमंत्री सीतारमण

वैश्विक अर्थव्यवस्था की सॉफ्ट लैंडिंग की बढ़ रही है संभावना, क्या बोलीं वित्तमंत्री सीतारमण - possibility of a soft landing of the global economy is increasing
वॉशिंगटन। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शुक्रवार को कहा कि पिछले कई साल से मुश्किल दौर का सामना कर रही वैश्विक अर्थव्यवस्था की 'सॉफ्ट लैंडिंग' (soft landing) की संभावना बढ़ रही है। अर्थव्यवस्था में 'सॉफ्ट लैंडिंग' का तात्पर्य आर्थिक विकास के दौरान आने वाली ऐसी चक्रीय मंदी से है, जो पूर्ण मंदी की स्थिति आए बिना समाप्त हो जाती है।ALSO READ: सरकार ने दी पीएम-आशा योजना जारी रखने की मंजूरी, 35000 करोड़ रुपए होगा वित्तीय व्यय
 
वित्तमंत्री ने कहा कि अच्छे दिन आने वाले हैं : वित्तमंत्री ने कहा कि विभिन्न देशों और बहुपक्षीय वित्तीय संस्थाओं के साथ मिलकर काम करने से अच्छे दिन आने वाले हैं लेकिन उन्होंने साथ ही चेताया कि अर्थव्यवस्थाएं अभी उतनी तेजी से आगे नहीं बढ़ रही हैं। सीतारमण ने वॉशिंगटन-डीसी के एक 'ग्लोबल थिंक टैंक' से कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक में 2 दिवसीय वार्ता के दौरान यही संभावना नजर आई कि वैश्विक अर्थव्यवस्था की 'सॉफ्ट लैंडिंग' होगी।ALSO READ: भारत और जापान वित्तीय सहयोग बढ़ाने पर सहमत, निवेश को लेकर कई मुद्दों पर हुई चर्चा
 
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष, केंद्रीय बैंकों और सभी संस्थानों एवं सरकारों के प्रयासों ने कुछ अवधि के लिए मुद्रास्फीति को कम बनाए रखा है इसलिए वैश्विक अर्थव्यवस्था की 'सॉफ्ट लैंडिंग' की संभावना बढ़ रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
दिल्ली में वायु गुणवत्ता में हुआ सुधार, AQI 270 दर्ज