शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Former Bangladesh Prime Minister Khaleda Zia acquitted in murder case
Last Updated :ढाका , शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2024 (19:38 IST)

Bangladesh : पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को कोर्ट ने किया बरी, 42 लोगों की हत्या मामले में थीं आरोपी

Bangladesh : पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को कोर्ट ने किया बरी, 42 लोगों की हत्या मामले में थीं आरोपी - Former Bangladesh Prime Minister Khaleda Zia acquitted in murder case
Khaleda Zia News : बांग्लादेश की राजधानी ढाका की एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया और 3 अन्य के खिलाफ 2015 में 42 लोगों की मौत मामले में दर्ज मुकदमे को खत्म कर दिया। जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की ओर से बुलाए गए राष्ट्रव्यापी बंद के दौरान हुई हिंसा में 42 लोगों की मौत हुई थी। रिपोर्ट में कहा है कि आरोपियों पर लगे आरोप सही साबित नहीं हुए हैं। 
 
सरकारी समाचार एजेंसी ‘बांग्लादेश संबाद संगस्था’ की खबर के मुताबिक ढाका के अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट जियादुर रहमान ने इस संबंध में पुलिस द्वारा जमा रिपोर्ट को स्वीकार करते हुए बृहस्पतिवार को यह आदेश सुनाया। खबर के मुताबिक तीन अन्य आरोपी बीएनसपी की स्थाई समिति के सदस्य रफीकुल इस्लाम मिया, ढाका विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति इमाजुद्दीन अहमद और बीएनपी के पूर्व सलाहकार शमसीर मोबिन चौधरी के खिलाफ दर्ज मामले भी खारिज किए गए हैं।
जननेत्री परिषद अध्यक्ष एबी सिद्दीकी की शिकायत के बाद ढाका मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने दो फरवरी 2015 को मामला दर्ज करने का आदेश दिया था। बाद में अदालत ने गुलशन पुलिस थाना को मामले में रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया।
जांच अधिकारी ने पिछले महीने 21 तारीख को दाखिल रिपोर्ट में कहा कि आरोपियों पर लगे आरोप सही साबित नहीं हुए हैं। पिछले महीने 79 वर्षीय बीएनपी अध्यक्ष को पांच अन्य मामलों में बरी कर दिया था गया था जिनमें एक ‘फर्जी जन्मदिन मनाने’ और दूसरा युद्ध अपराधियों का समर्थन करने का मामला शामिल था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour