• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Police headquarter closed in Dallas
Written By
Last Modified: डलास , रविवार, 10 जुलाई 2016 (09:02 IST)

हमले की धमकी के बाद डलास पुलिस मुख्यालय बंद

Dallas
डलास। अश्वेत पर गोलीबारी से नाराज एक व्यक्ति द्वारा पांच पुलिस अधिकारियों की जान लेने के बाद एक बार फिर डलास पुलिस पर हमले का खतरा मंडरा रहा है। अधिकारियों को धमकी मिलने के बाद डलास पुलिस मुख्यालय को बंद कर दिया गया है।
 
टैक्सास शहर में एक बंदूकधारी के हाथों पांच अधिकारियों के मारे जाने की घटना के दो दिन बाद डलास पुलिस ने बताया कि डलास पुलिस विभाग को अज्ञात सूत्र से धमकी मिलने के बाद ऐहतियात के तौर पर यह कदम उठाया गया है।
 
स्थानीय मीडिया की खबर के अनुसार, एसडब्ल्यूएटी के अधिकारियों को मुख्य इमारत पर तैनात किया गया है।
 
डलास मॉर्निंग न्यूज की खबर में बताया गया है कि मुखौटा पहने हुए एक व्यक्ति के नजर आने के बाद पुलिस अत्यधिक सतर्कता बरत रही है। बयान के अनुसार कि काले रंग का मुखौटा पहने हुए एक व्यक्ति मुख्यालय के पीछे स्थित पार्किंग और गैराज में देखा गया। 
ये भी पढ़ें
उमर खालिद ने फिर उगला जहर, बुरहान वानी को बताया क्रांतिकारी...