रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. plane going from Singapore to China started swaying in the air
Last Updated : शनिवार, 7 सितम्बर 2024 (11:47 IST)

बीच हवा में लहराने लगा सिंगापुर से चीन जा रहा प्लेन, यात्रियों की सांस अटकी, 7 घायल

बीच हवा में लहराने लगा सिंगापुर से चीन जा रहा प्लेन, यात्रियों की सांस अटकी, 7 घायल - plane going from Singapore to China started swaying in the air
सिंगापुर। सिंगापुर से चीन के ग्वांगझाऊ शहर जा रहा एक विमान तकनीकी खराबी के कारण बीच हवा में लहराने लगा जिससे उसमें सवार 7 लोग घायल हो गए। 'द स्ट्रेट्स टाइम्स' की खबर के अनुसार घायलों में से 1 को अस्पताल ले जाया गया है। विमानन कंपनी स्कूट ने कहा कि शुक्रवार सुबह जब विमान ग्वांगझाऊ के पास पहुंचा तो उसमें कुछ कंपनी खराबी आ गई।
 
कंपनी ने कहा कि बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान स्थानीय समयानुसार सुबह 9.10 बजे अपने गंतव्य पर उतरा। इसने तड़के लगभग 5.45 बजे सिंगापुर से उड़ान भरी थी। स्कूट ने कहा कि ग्वांगझाऊ पहुंचने पर 4 यात्रियों और चालक दल के 3 सदस्यों को चोट लगने की बात सामने आई जिनमें से 1 को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
यूपी में ओवैसी की पार्टी के जिला अध्यक्ष की हिन्दू लड़की से शादी करने पर हत्या