शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Panama court evicts Trump management from hotel
Written By
Last Updated :पनामा सिटी , मंगलवार, 6 मार्च 2018 (08:10 IST)

पनामा कोर्ट ने ट्रंप प्रबंधन से होटल कारोबार छीना

पनामा कोर्ट ने ट्रंप प्रबंधन से होटल कारोबार छीना - Panama court evicts Trump management from hotel
पनामा सिटी। पनामा की एक अदालत ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निजी संगठन की ओर से पनामा सिटी में संचालित ट्रम्प ओशियन क्लब इंटरनेशनल होटल और टॉवर का प्रबंधन छीनकर एक अस्थायी तीसरे पक्ष व्यवस्थापक की नियुक्ति का आदेश दिया है।
 
ट्रंप संगठन ने एक बयान जारी कर बताया कि अदालत ने सोमवार को यह आदेश सुनाया। इस आदेश के कारण ट्रंप संगठन ने संपत्ति विवाद में होटल के प्रबंधन पर कम से कम अस्थायी रूप से नियंत्रण खो दिया है।
 
संगठन ने कहा कि वह पूरी तरह से आश्वस्त है कि यह कानूनी लड़ाई में जीत उसी की होगी। संगठन के मुताबिक यह इंटरनेशनल चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के तहत एक मध्यस्थता पैनल के जरिए इस मामले का सुलझा लिया जाएगा। (वार्ता)
चित्र सौजन्य : सोशल मीडिया 
ये भी पढ़ें
साइकिल पर हाथी के बैठ जाने पर परिणाम क्या होगा यह सब जानते हैं- मौर्य