• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. pakistan minister sheikh rashid says that if war breaks out with india pakistan will use atom bomb
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 अगस्त 2020 (19:17 IST)

पाकिस्तान का 'काफिर' बम, भारत को दी परमाणु हमले की चेतावनी

पाकिस्तान का 'काफिर' बम, भारत को दी परमाणु हमले की चेतावनी - pakistan minister sheikh rashid says that if war breaks out with india pakistan will use atom bomb
नई दिल्ली। लगता है कि पाकिस्तान ने अपने सेना प्रमुख बाजवा की हाल ही में सऊदी अरब में हुई अपने सेना प्रमुख की बेइज्जती से सबक नहीं लिया है। अब एक बार फिर पाक के विवादित और बड़बोले मंत्री शेख रशीद ने भारत को परमाणु हमले की चेतावनी दी है। 
 
शेख रशीद ने पाकिस्तानी टीवी चैनल समा टीवी से बातचीत करते हुए कहा कि इस बार भारत के साथ युद्ध हुआ तो वह परंपरागत युद्ध नहीं होगा। इस बार हम भारत पर परमाणु बम से हमला करेंगे। पाक असम तक निशाना बना सकता है। 
 
पाकिस्तान के इस मसखरे मंत्री ने कहा कि बम गिराते समय हम इस बात का खास ध्यान रखेंगे कि इससे मुसलमानों को कोई नुकसान नहीं हो। रशीद ने दिल्ली के शाहीनबाग, बेंगलुरु, अलीगढ़ आदि स्थानों पर कुछ समय पहले हिंसा का भी समर्थन किया। 
चीन के साथ : डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधते हुए रशीद ने कहा कि चीन नेपाल, श्रीलंका, ईरान, रूस को लेकर एक नया ब्लॉक बना रहा है। हमें चीन के साथ खड़ा होना है। इसी चैनल पर बातचीत करते हुए रशीद ने यह भी कहा कि वे कोरोना से अभी पूरी तरह रिकवर नहीं हुए हैं। उन्होंने पाकिस्तान में टीका नहीं मिलने पर भी चिंता जताई। 
 
मसखरापन नई बात नहीं : पाकिस्तान के मंत्री शेख रशीद अहमद अपने मसखरेपन के लिए काफी मशहूर हैं। पहले भी कई बार वे बचकाने बयान दे चुके हैं। भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद कहा था कि पाकिस्तान के पास 125 से 250 ग्राम वजन के छोटे परमाणु बम हैं, जो किसी भी इलाके को तबाह करने में सक्षम हैं।
ये भी पढ़ें
Lucid Air : धमाकेदार इलेक्ट्रिक कार, फुल चार्ज में चलेगी 832 किमी