मंगलवार, 11 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan Army Chief Raheel Sharif
Written By
Last Modified: सोमवार, 7 सितम्बर 2015 (10:02 IST)

पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने दी भारत को 'गीदड़भभकी'

पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने दी भारत को 'गीदड़भभकी' - Pakistan Army Chief Raheel Sharif
इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत को धमकी दी है। इस बार खुद आर्मी चीफ जनरल राहिल शरीफ ने मोर्चा संभाला, उन्होंने भारत को चेतावनी देते हुए कहा है कि उनकी फौज छोटे और बड़े दोनों युद्ध के लिए तैयार है।
 
जनरल शरीफ ने ये बयान पाकिस्तान में 1965 की जंग के 50 साल पूरे होने पर हुए एक कार्यक्रम में दिया। उन्होंने अपने भाषण में कश्मीर का भी जिक्र किया। जनरल शरीफ ने कहा कि कश्मीर का हल किए बिना इस क्षेत्र में शांति बहाल नहीं हो सकती।
 
जनरल शरीफ का ये बयान आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह सुहाग के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत छोटी जंग के लिए तैयार है।
 
गौरतलब है कि दोनों देशों में तनाव का माहौल है ऐसे में पाकिस्तान का बार-बार ऐसे बयान से तनाव और बढ़ रहा है।