गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pak stops four women to travel in Samjhota express
Written By
Last Modified: लाहौर , मंगलवार, 27 सितम्बर 2016 (11:21 IST)

पाक ने समझौता एक्सप्रेस में चढ़ने से चार भारतीयों को रोका

पाक ने समझौता एक्सप्रेस में चढ़ने से चार भारतीयों को रोका - Pak stops four women to travel in Samjhota express
लाहौर। पाकिस्तान में रेलवे के अधिकारियों ने सोमवार को चार भारतीय महिला यात्रियों को कथित रूप से अधूरे यात्रा दस्तावेजों के चलते यहां दिल्ली जाने वाली समझौता एक्सप्रेस में चढ़ने से रोका।
 
एक महिला ने भावुक होते हुए कहा कि अधिकारियों का कहना है कि हमारे यात्रा दस्तावेज अधूरे हैं। उन्होंने कहा कि उनके परिवार के सदस्य भारत में उनका इंतजार कर रहे हैं।
 
महिलाओं ने वाघा रेलवे स्टेशन पर पाकिस्तान के रेलवे अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। सोमवार और गुरुवार को सप्ताह में दो बार नई दिल्ली और लाहौर के बीच चलने वाली ट्रेन में नहीं चढ़ने देने पर उन्होंने विरोध किया। हालांकि रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि महिलाएं अपने यात्रा दस्तावेज पूरे करने के बाद गुरूवार को भारत जा सकती हैं।
 
सौ से अधिक पाकिस्तानी और 84 भारतीय नागरिकों को लेकर समझौता एक्सप्रेस कड़ी सुरक्षा के बीच नयी दिल्ली के लिए रवाना हुई। पाकिस्तान और भारत के बीच मौजूदा तनाव के मद्देनजर आज सुरक्षा को लेकर अधिकारी ज्यादा चौकस दिखे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
दो छात्रों ने कक्षा में ली शिक्षक की जान