बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Delhi news in hindi
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 27 सितम्बर 2016 (11:27 IST)

दो छात्रों ने कक्षा में ली शिक्षक की जान

दो छात्रों ने कक्षा में ली शिक्षक की जान - Delhi news in hindi
नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के नांगलोई में एक सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा के दो छात्रों ने सोमवार को कक्षा में अपने सहपाठियों के सामने ही शिक्षक को चाकू मार दिया। हादसे में शिक्षक की मौत हो गई। 
 
पुलिस ने बताया कि पीड़ित का बालाजी एक्शन अस्पताल में उपचार किया जा रहा है और उनकी स्थिति गंभीर बताई जाती है।
 
घटना उस वक्त हुई जब शाम करीब पांच बजे सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल के छात्र अपनी परीक्षा दे रहे थे। बताया जाता है कि आरोपी छात्रों में से एक को कम उपस्थिति के चलते निष्कासित कर दिया गया था।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों लड़कों ने पूरी कक्षा के सामने मुकेश कुमार को तीन बार चाकू मारा, जिसके बाद दोनों फरार हो गए।
 
अधिकारी ने बताया कि नांगलोई पुलिस थाना में आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है और दोनों का पता लगाने के लिए आरोपियों के परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कॉरपोरेट मामलों के पूर्व महानिदेशक बंसल ने की आत्महत्या