अमेरिका ने किया जंग का ऐलान : उत्तर कोरिया
न्यूयार्क/सोल। उत्तर कोरिया ने कहा कि अमेरिका ने जंग का ऐलान किया है और वह अपनी रक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई करने को तैयार है।
उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग हो ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर युद्ध की घोषणा का आरोप लगाते हुए कहा वह अपनी रक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया ऐसे में अमेरिकी बमवर्षकों को अपने क्षेत्र में नहीं होने बाद भी मार गिरा सकता है।
हो ने ट्वीट कर कहा ट्रंप ने शनिवार को उत्तर कोरिया को धमकी दी थी। ट्रंप ने कहा था कि हो अगर 'लिटिल रॉकेट मैन' की तरह ही बातें करेंगे तो किम जोंग उन और वह ज्यादा समय तक बच नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह की धमकी देना युद्ध की घोषणा करने जैसा है।
गौरतलब है कि शनिवार को अमेरिका के बमवर्षकों ने उत्तर कोरिया के पूर्व में अंतरराष्ट्रीय वायुसीमा में उड़ान भरी थी और अपनी ताकत का प्रदर्शन किया था।
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सॉन्डर्स ने अमेरिका द्वारा युद्ध की घोषणा करने से इन्कार किया और उत्तर कोरिया के इस दावे को बेतुका करार दिया है। (वार्ता)