बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. North Korea says US declared war
Written By
Last Modified: न्यूयार्क/सोल , मंगलवार, 26 सितम्बर 2017 (07:36 IST)

अमेरिका ने किया जंग का ऐलान : उत्तर कोरिया

अमेरिका ने किया जंग का ऐलान : उत्तर कोरिया - North Korea says US declared war
न्यूयार्क/सोल। उत्तर कोरिया ने कहा कि अमेरिका ने जंग का ऐलान किया है और वह अपनी रक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई करने को तैयार है।
 
उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग हो ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर युद्ध की घोषणा का आरोप लगाते हुए कहा वह अपनी रक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया ऐसे में अमेरिकी बमवर्षकों को अपने क्षेत्र में नहीं होने बाद भी मार गिरा सकता है।
 
हो ने ट्वीट कर कहा ट्रंप ने शनिवार को उत्तर कोरिया को धमकी दी थी। ट्रंप ने कहा था कि हो अगर 'लिटिल रॉकेट मैन' की तरह ही बातें करेंगे तो किम जोंग उन और वह ज्यादा समय तक बच नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह की धमकी देना युद्ध की घोषणा करने जैसा है।
 
गौरतलब है कि शनिवार को अमेरिका के बमवर्षकों ने उत्तर कोरिया के पूर्व में अंतरराष्ट्रीय वायुसीमा में उड़ान भरी थी और अपनी ताकत का प्रदर्शन किया था।
 
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सॉन्डर्स ने अमेरिका द्वारा युद्ध की घोषणा करने से इन्कार किया और उत्तर कोरिया के इस दावे को बेतुका करार दिया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पाखंडी बाबाओं की वजह से कमजोर हो रहा है लोकतंत्र : स्वामी अग्निवेश