गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Swami Agnivesh
Written By
Last Modified: जयपुर , मंगलवार, 26 सितम्बर 2017 (07:43 IST)

पाखंडी बाबाओं की वजह से कमजोर हो रहा है लोकतंत्र : स्वामी अग्निवेश

पाखंडी बाबाओं की वजह से कमजोर हो रहा है लोकतंत्र : स्वामी अग्निवेश - Swami Agnivesh
जयपुर। सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश ने कहा है कि पाखंडी बाबाओं की वजह से लोकतंत्र कमजोर हो रहा है और ऐसे पाखंडी बाबाओं की सम्पति की जांच होनी चाहिए।
 
स्वामी अग्निवेश ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पांखडी बाबाओं की अंधी भक्ति के कारण देश को खतरा है। ऐसे बाबाओं की वजह से लोकतंत्र कमजोर हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि ढोंगी बाबाओं से ​मेल-मिलाप कर राजनीतिक पार्टियां वोट बैंक बना रहीं है।
 
उन्होंने रोहिंग्या मुसलमानों के मुद्दे पर केन्द्र सरकार के कदम की आलोचना करते हुए कहा कि मैं केन्द्र सरकार के इस कदम के विरोध में दो अक्टूबर को उपवास करूंगा। (भाषा) 
चित्र सौजन्य : ट्विटर 
ये भी पढ़ें
खुशखबर! एसबीआई ने घटाई न्यूनतम बैलेंस की सीमा