सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Narendra Modi's visit to Israel
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 जुलाई 2017 (22:18 IST)

#ModiinIsrael नरेन्द्र मोदी ने इजराइली राष्ट्रपति से मुलाकात की

#ModiinIsrael नरेन्द्र मोदी ने इजराइली राष्ट्रपति से मुलाकात की - Narendra Modi's visit to Israel
यरुशलम। इजराइली राष्ट्रपति रिवेन रिवलिन ने राष्ट्रपति आवास पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के दौरान प्रोटोकॉल तोड़ते हुए उनकी अगवानी की और उन्हें गले लगा लिया। मोदी इजराइल के तीन दिवसीय दौरे पर हैं।
 
मोदी ने राष्ट्रपति का धन्यवाद करते हुए कहा कि जब रिवलिन पिछले वर्ष भारत यात्रा पर आए थे तो उन्होंने भारत के कईं स्थानों का दौरा किया ताकि भारत को बखूबी जान सकें। उन्होंने कहा कि वे इजराइल के आभारी हैं कि उनका इतनी गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया कि उन्हें घर जैसा महसूस हो रहा है।
 
भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा कि जब वे "आई फॉर आई " कहते हैं तो इसका अर्थ है 'इजराइल फॉर इंडिया'। गौरतलब है कि मोदी का कल इजराइल पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया और आज अपनी यात्रा के दूसरे दिन वे इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत करेंगें। उनकी इस यात्रा के दौरान कृषि और जल के अलावा के विभिन्न विषयों पर आपसी सहमति-पत्रों और समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। वे तेल अवीव में भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे।
ये भी पढ़ें
न्यूयॉर्क में महिला पुलिस अधिकारी की हत्या, हमलावर ढेर