सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Monkey got his beard set in the salon
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 3 दिसंबर 2021 (19:45 IST)

सैलून में बंदर ने सेट करवाई दाढ़ी, वीडियो हुआ वायरल

monkey
आपने अक्‍सर इंसानों को दाढ़ी बनवाते या सेट करवाते देखा होगा। लेकिन क्‍या आपने कभी बंदर को ऐसा करवाते देखा है। शायद आपको विश्‍वास न हो, लेकिन यह सच है। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सैलून में एक बंदर अपनी दाढ़ी सेट करवा रहा है...

खबरों के अनुसार, सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर अपनी दाढ़ी सेट करवाते दिख रहा है। सैलून में बंदर कुर्सी पर बड़े आराम से बैठा है, वहीं दूसरी ओर एक शख्स अपने हाथ में ट्रिमर लेकर बंदर की शेव बना रहा है। हालांकि वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन वीडियो में मौजूद लोगों को देखकर लग रहा है कि यह विदेश का है।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचा रहा है। वीडियो लोगों को बहुत पसंद भी आ रहा है। वीडियो को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने टि्वटर पर शेयर किया है। 45 सेकंड की इस क्लिप में बंदर सैलून में लगे शीशे के सामने कुर्सी पर बैठा नजर आ रहा है। वीडियो को देखकर लोग मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं।

गौरतलब है कि बंदरों को इंसानों का पू्र्वज कहा जाता है। इनकी तमाम हरकतें भी इंसानों से मिलती-जुलती होती हैं, यही वजह है कि इनके वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाते हैं।
ये भी पढ़ें
पा‍किस्‍तान में श्रीलंकाई नागरिक को जिंदा जलाया, ईशनिंदा का लगाया आरोप