बंदर के साथ मजाक पड़ा भारी, सिर में मार दी तलवार
जानवरों को ट्रेनिंग देना किसी खतरे से खाली नहीं होता है, हालांकि सीख जाने के बाद वे इंसानों का भरपूर मनोरंजन भी करते हैं। लेकिन जानवरों से मजाक करना कभी-कभी भारी भी पड़ जाता है। ऐसा ही वाकया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को बंदर से मजाक करना भारी पड़ गया...
खबरों के अनुसार, सोशल मीडिया पर एक वीडिओ तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर हाथ में लकड़ी की तलवार पकड़े नजर आ रहा है। उसके पास ही एक शख्स बैठा है, जो बंदर का हाथ पकड़कर उसे करीब 3 से 4 बार अपने सिर पर तलवार मारने का अभ्यास कराता है, लेकिन अंत में बंदर उस शख्स के ही सिर पर जोर से तलवार से वार कर देता है।
वीडियो में बंदर की इस हरकत को देखकर लोगों को हंसी छूट रही है। हालांकि ये वीडिओ सिर्फ 4 सेकंड्स का है, लेकिन इसमें आपको भी जरूर हंसी आएगी की किस तरह से ये बंदर अपने ही ट्रेनर के ऊपर गुस्सा हो रहा है। वीडियो को देखकर लोग कई तरह के मजाकिया कमेंट भी कर रहे हैं।