मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Modi and Trump will hold bilateral meeting at United Nations Headquarters
Written By
Last Updated : मंगलवार, 24 सितम्बर 2019 (11:33 IST)

संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में मोदी और ट्रंप आज करेंगे द्विपक्षीय बैठक

संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में मोदी और ट्रंप आज करेंगे द्विपक्षीय बैठक - Modi and Trump will hold bilateral meeting at United Nations Headquarters
न्यूयॉर्क। ह्यूस्टन में रविवार को हुए 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम को संबोधित करने के 2 दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र से इतर द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

महासभा के सभागार में संयुक्त राष्ट्र की आम बहस को ट्रंप के संबोधित करने के बाद मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति स्थानीय समयानुसार अपराह्न सवा 12 बजे (भारतीय समयानुसार रात पौने 10 बजे) संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

भारतीय अधिकारियों ने बैठक के एजेंडे के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा कि जानकारी के लिए बैठक का इंतजार करना चाहिए। द्विपक्षीय मुलाकात में दोनों देशों के बीच कुछ समझौते होने की उम्मीद की जा रही है।
 
ये भी पढ़ें
भाजपा-शिवसेना में सीटों पर फंसा पेंच, शिवसेना नेता ने बताया भारत-पाकिस्तान के बंटवारे से भी भयंकर