मैक्सिको सिटी। दक्षिण मैक्सिको में रविवार तड़के 5.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि अभी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
मैक्सिको सिटी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए और भूकंप के कारण इमारतें हिल उठीं, लोग सड़कों पर आ गए। हालांकि अभी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
भूकंप का केंद्र दक्षिणी मैक्सिको प्रांत ओक्साका में पिनोटेपा दि डॉन लुईस शहर से 29 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में जमीन से 24.4 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।
आपातकालीन सेवाओं के राष्ट्रीय प्रमुख लुईस फेलिप प्येन्टे ने टि्वटर पर कहा कि अभी तक नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है। (वार्ता)