• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Mattis: Iran world's biggest state sponsor of terrorism
Written By
Last Modified: टोकियो , शनिवार, 4 फ़रवरी 2017 (12:53 IST)

ईरान आतंकवाद प्रायोजित करने वाला सबसे बड़ा देश : मैटिस

Iran
टोकियो। ईरान के मिसाइल परीक्षण के बाद उसके खिलाफ अमेरिका की ओर से लगाए गए ताजा प्रतिबंधों के बीच रक्षामंत्री जेम्स मैटिस ने शनिवार को कहा कि ईरान आतंकवाद प्रायोजित करने वाला विश्व का सबसे बड़ा देश है।
 
मैटिस ने यहां कहा कि जहां तक ईरान की बात है, यह आतंकवाद फैलाने वाला इकलौता सबसे बड़ा देश है, लेकिन इससे निपटने के लिए पश्चिम एशिया में सैनिकों की संख्या बढ़ाने का अमेरिका का कोई इरादा नहीं है। ईरान को अनदेखा करने का कोई फायदा नहीं हैं, उसे खारिज करने का कोई फायदा नहीं है और इसी के साथ ही मुझे पश्चिम एशिया में मौजूद आपने सैनिकों की संख्या में वृद्धि करने की कोई जरूरत नहीं लग रही है। 
 
उन्होंने कहा कि ऐसा करने की ताकत हमारे पास है लेकिन फिलहाल मैं इसे जरूरी नहीं समझता। अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि ईरान द्वारा हाल ही में किए गए मिसाइल परीक्षण और यमन में हुती विद्रोहियों का समर्थन करने के लिए उसके खिलाफ नए प्रतिबंध लगाए जाने की शुक्रवार को घोषणा की गई थी। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
मेरठ में प्रधानमंत्री मोदी की रैली...