• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Marvel comic
Written By
Last Updated :इस्लामाबाद , शुक्रवार, 1 जुलाई 2016 (09:28 IST)

मार्वेल की कॉमिक भारत-पाक विभाजन पर केंद्रित

मार्वेल की कॉमिक भारत-पाक विभाजन पर केंद्रित - Marvel comic
इस्लामाबाद। मार्वेल का नया कॉमिक पाकिस्तानी मूल की एक अमेरिकी मुस्लिम सुपर हीरोइन पर केंद्रित है जिसके अभिभावक भारत के विभाजन के दौरान पाकिस्तान आ गए थे।
 
न्यूजर्सी में रहने वाली यह सुपर हीरोइन कमला खान है जो मार्वेल कॉमिक द्वारा प्रकाशित कॉमिक बुक में अपनी कहानी को 1947 में हुए विभाजन से जोड़ती है।
 
हाल ही में नई कॉमिक के कुछ पन्नों की कहानी जारी हुई जिनसे पता चलता है कि कमला के अभिभावक करीम और आयशा तत्कालीन बॉम्बे में रहने वाले भारतीय मुस्लिम थे। 1947 के विभाजन में यह लोग पाकिस्तान चले गए।
 
एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के अनुसार, किताब के किरदार सोने की चूड़ियां और सलवार कमीज दुपट्टा पहनते हैं और उप महाद्वीप के मुस्लिमों का खाका खींचते हैं। कॉमिक की इस पटकथा का लेखन जी विलो विल्सन ने किया है, संपादन सना अमानत तथा स्टीफन वाकर का एवं रेखांकन एड्रियन एल्फोना का है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
अमरनाथ यात्रा शुरू, जम्मू से पहला जत्था रवाना