• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Mark Jukrberg
Written By
Last Modified: न्यूयॉर्क , सोमवार, 5 जनवरी 2015 (16:57 IST)

फेसबुक संस्थापक ने शुरू किया 'रीडिंग प्रोग्राम'

फेसबुक संस्थापक ने शुरू किया 'रीडिंग प्रोग्राम' - Mark Jukrberg
न्यूयॉर्क। मार्क जुकरबर्ग फेसबुक पर कुछ और किताबें शामिल करना चाहते हैं। फेसबुक के संस्थापक और सीईओ जुकरबर्ग ने हाल ही में अपने पेज पर लिखा कि अलग-अलग संस्कृतियों, विश्वासों और तकनीकों के बारे में जानने के लिए उन्होंने 2015 के हर दूसरे सप्ताह एक किताब पढ़ने का संकल्प किया है।
 
जुकरबर्ग ने ‘ए ईयर ऑफ बुक्स’ नाम से एक पेज बनाया है और दोस्तों से इस परियोजना से जुड़ने का आह्वान किया। रविवार दोपहर तक इसे 1 लाख से अधिक लाइक मिले।
 
जुकरबर्ग ने लिखा कि मैं किताबें पढ़ने को लेकर काफी उत्साहित हूं। किताबें पढ़ने से बौद्धिक अनुभव मिलता है। किताबें आज के मीडिया की तुलना में किसी भी मुद्दे को ज्यादा विस्तार से समझने का मौका देती हैं।
 
जुकरबर्ग ने इसके लिए पहली किताब मोसेस नैम की लिखी ‘द एंड ऑफ पॉवर’ को चुना है। यह किताब बेस्ट सैलर लिस्ट में है। (भाषा)