• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Mahatma Gandhi, Gandhiji's picture
Written By
Last Modified: सोमवार, 26 फ़रवरी 2018 (20:34 IST)

10 हजार डॉलर में बिक सकती है गांधीजी की यह तस्वीर...

10 हजार डॉलर में बिक सकती है गांधीजी की यह तस्वीर... - Mahatma Gandhi, Gandhiji's picture
बोस्टन। महात्मा गांधी की, हस्ताक्षर वाली एक पुरानी और विशिष्ट तस्वीर अमेरिका में हो रही एक नीलामी में 10 हजार डॉलर में बिक सकती है। तस्वीर में वे मदन मोहन मालवीय के साथ चलते हुए नजर आ रहे हैं। यह दुर्लभ तस्वीर सितंबर 1931 में लंदन में हुए भारत के गोलमेज सम्मलेन के दूसरे सत्र में ली गई थी।


तस्वीर पर फाउंटेन पेन से बतौर हस्ताक्षर 'एम के गांधी' लिखा है। यह दुर्लभ तस्वीर सितंबर 1931 में लंदन में हुए भारत के गोलमेज सम्मलेन के दूसरे सत्र में ली गई थी। तस्वीर के पीछे ग्रेट ब्रिटेन के एसोसिएटेड प्रेस के कॉपीराइट के दो स्टांप लगे हुए हैं।

साथ ही संग्रहकर्ता ने स्याही से तिथि व मालवीय की पहचान अंकित की है। अमेरिका के आरआर ऑक्शन्स के मुताबिक, यह तस्वीर उस समय की है, जब गांधी दाहिने हाथ के अंगूठे के दर्द से परेशान थे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पाकिस्तानी गोलाबारी से हुए नुकसान की भरपाई करेगा केंद्र