शुक्रवार, 14 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Libia, suicide attack
Written By
Last Modified: त्रिपोली , शनिवार, 21 फ़रवरी 2015 (15:48 IST)

लीबिया में आत्मघाती हमलों में 45 की मौत

लीबिया में आत्मघाती हमलों में 45 की मौत - Libia, suicide attack
त्रिपोली। लीबिया के पूर्वी शहर में कार बम आत्मघाती हमलों में शनिवार को कम से कम 45 लोग मारे गए। इस्लामिक स्टेट संगठन ने इन हमलों की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि हाल में हुए मिस्र के हवाई हमलों के जवाब में यह किया गया है।

जबरदस्त विस्फोटों से कुब्बा शहर दहल उठा। यह देश की अंतरराष्ट्रीय स्तर से मान्यता प्राप्त सरकार के नियंत्रण में है और लीबिया की इस्लामिक स्टेट शाखा के गढ़ से करीब 30 किलोमीटर दूर है।

सेना के प्रवक्ता मोहम्मद हेंगाजी ने बताया सबसे भीषण हमले को एक हमलावर ने गैस स्टेशन में विस्फोटकों से भरी एम्बुलेंस में विस्फोट कर अंजाम दिया। (भाषा)