मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Lebanon warns of attack
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 6 अगस्त 2021 (17:53 IST)

लेबनान ने दी हमले की चेतावनी, इसराइल भी पलटवार को तैयार

israeli army
तेल अवीव। इसराइली सेना ने कहा है कि उत्तरी इसराइल में सायरनों ने शुक्रवार को लेबनान की तरफ से नए हमले किए जाने की चेतावनी दी है। सेना ने एक बयान में कहा कि लेबनान सीमा के निकट गोलन हाइट्स और अपर गलीली में दोपहर से पहले सायरनों की आवाज सुनाई दी है।

सीमा पर कई दिन से जारी गोलीबारी के बाद यह खबर आई है। इस दौरान इसराइल की ओर से हवाई हमले भी किए गए हैं। बीती रात भी इसराइल की ओर से हवाई हमले किए जाने की खबर मिली है।

हिज्बुल्ला के अल-मनार टीवी ने खबर दी कि गोलन हाइट्स से सटे विवादित चीबा फार्म्स इलाके में इसराइली सेना के ठिकानों की ओर 5 रॉकेट दागे गए हैं। ये रॉकेट दक्षिण लेबनान की ओर से बरसाए गए।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Ladakh Standoff: भारत-चीन की सेनाओं ने गोगरा बिंदु से पीछे हटाने की प्रक्रिया की पूरी