लेबनान ने दी हमले की चेतावनी, इसराइल भी पलटवार को तैयार
तेल अवीव। इसराइली सेना ने कहा है कि उत्तरी इसराइल में सायरनों ने शुक्रवार को लेबनान की तरफ से नए हमले किए जाने की चेतावनी दी है। सेना ने एक बयान में कहा कि लेबनान सीमा के निकट गोलन हाइट्स और अपर गलीली में दोपहर से पहले सायरनों की आवाज सुनाई दी है।
सीमा पर कई दिन से जारी गोलीबारी के बाद यह खबर आई है। इस दौरान इसराइल की ओर से हवाई हमले भी किए गए हैं। बीती रात भी इसराइल की ओर से हवाई हमले किए जाने की खबर मिली है।
हिज्बुल्ला के अल-मनार टीवी ने खबर दी कि गोलन हाइट्स से सटे विवादित चीबा फार्म्स इलाके में इसराइली सेना के ठिकानों की ओर 5 रॉकेट दागे गए हैं। ये रॉकेट दक्षिण लेबनान की ओर से बरसाए गए।(भाषा)