मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Kim Jong Un, Pyongyong, Moon JE Inn
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 फ़रवरी 2018 (23:03 IST)

किम जोंग ने दिया दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति को न्यौता

किम जोंग ने दिया दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति को न्यौता - Kim Jong Un, Pyongyong, Moon JE Inn
सोल। उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन ने शनिवार को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई इन को प्योंगयोंग में बातचीत के लिए आमंत्रित किया। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति भवन ब्लू हाउस के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह आमंत्रण दक्षिण कोरिया के दौरे पर आईं किम की बहन किम यो जोंग ने दिया है।


इसमें कहा गया है कि किम दक्षिण के नेता के साथ जितनी जल्दी हो सके, मिलने के इच्छुक हैं। यह तीसरा मौका है, जब दोनों कोरिया के शीर्ष नेता एक-दूसरे से मुलाकात करेंगे। इससे पहले किम के पिता तथा उनके पूर्ववर्ती किम जोंग इल ने दक्षिण कोरिया के किम दाई जंग और रोह मू हिन से क्रमश: 2000 और 2007 में उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयोंग में मुलाकात की थी। मून ने फिलहाल न्यौता स्वीकार नहीं किया है।

किम की बहन किम या यांग तथा उत्तर के पूर्व विदेश मंत्री किम योंग नाम ने शनिवार को दक्षिण के राष्ट्रपति मून से सोल के ब्लू हाउस में मुलाकात की। दोनों पक्षों की दोपहर भोज के दौरान चर्चा हुई। अधिकारियों के अनुसार, किम या यांग ने अपने भाई का निजी पत्र सौंपने के बाद कहा, हमें जल्द से जल्द आपको प्योंगयोंग में देखने की आशा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इसराइली राष्‍ट्रपति ने की प्रधानमंत्री मोदी ये यह अपील...