• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. khalistani terrorist arsh dalla arrested in canada second nijjar aide to be held in past week reports
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 10 नवंबर 2024 (20:12 IST)

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार - khalistani terrorist arsh dalla arrested in canada second nijjar aide to be held in past week reports
khalistani terrorist arsh dalla arrested in canada  : भारत द्वारा आतंकवादी घोषित किए गए अर्शदीप सिंह गिल उर्फ ​​अर्श डल्ला को कनाडा के ओंटारियो प्रांत में गोलीबारी की घटना के बाद संभवत: गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों ने रविवार को यह दावा किया। गोलीबारी की यह घटना 28 अक्टूबर को मिल्टन में हुई थी। डल्ला हिन्दुस्तान विरोधी आतंकी और आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था।  देश के दुश्मन उसके अजीज दोस्तों में शामिल हैं। इनमें खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर का नाम प्रमुख है। मीडिया खबरों के मुताबिक डल्ला अब कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के बहुत करीब है।
 
पंजाब में लक्षित हत्याओं, आतंकवाद के वित्तपोषण और जबरन वसूली में शामिल होने के आरोपी अर्श डल्ला को पिछले साल जनवरी में भारत सरकार ने आतंकवादी घोषित किया था। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा था कि वह बड़े पैमाने पर ड्रग्स और हथियारों की सीमा पार तस्करी में शामिल था।
एनआईए की लिस्ट में वांटेड : डल्ला राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा दर्ज और जांच किए गए विभिन्न मामलों में आरोपी है, जिनमें लक्षित हत्या, आतंकवाद के वित्तपोषण के लिए धन उगाही, हत्या का प्रयास, सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ना और पंजाब में लोगों के बीच आतंक पैदा करना शामिल है।
 
हैल्टन क्षेत्रीय पुलिस सेवा (एचआरपीएस) ने 29 अक्टूबर को कहा था कि उसने एक जांच के बाद, दो लोगों को गोलीबारी के आरोप में गिरफ्तार किया था। दोनों लोग एक अस्पताल गए थे और उनमें से एक गोली से जख्मी था, जिसे बाद में छुट्टी दे दी गई।
एचआरपीएस ने उनकी पहचान का खुलासा नहीं किया और कहा कि दोनों आरोपियों को ‘‘जमानत की सुनवाई तक हिरासत में रखा गया है।’’ सूत्रों ने दावा किया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक का नाम अर्श डल्ला है, जो प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) से जुड़ा हुआ है और पिछले साल जून में मारे गए आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की ओर से आतंकी मॉड्यूल चलाता था।
 
हैल्टन पुलिस ने एक बयान में कहा कि 28 अक्टूबर 2024 की सुबह गुएल्फ पुलिस ने एचआरपीएस से संपर्क किया, जब दो व्यक्ति वहां एक अस्पताल में आए थे। उनमें से एक का इलाज किया गया और अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। दूसरे व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई थी।’’
 
हैल्टन पुलिस ने एक बयान में कहा कि एचआरपीएस मेजर क्राइम ब्यूरो अब जांच कर रहा है और दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। हैल्टन हिल्स के 25 वर्षीय व्यक्ति और सरे बीसी के 28 वर्षीय व्यक्ति, दोनों पर जानबूझकर आग्नेयास्त्र चलाने का आरोप है।’’ पुलिस ने यह भी कहा कि वह घटना की सक्रियता से जांच कर रही है।
इससे पहले, रविवार को पंजाब पुलिस ने बताया कि मोहाली के खरड़ से डल्ला के गिरोह के दो सदस्यों को एक सिख कार्यकर्ता की हत्या में कथित रूप से संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया गया है।
 
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि यह गिरफ्तारी राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ, गैंगस्टर रोधी कार्य बल और फरीदकोट पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत की गयी। दोनों की पहचान बरनाला के भदौड़ निवासी अनमोलप्रीत सिंह उर्फ ​​विशाल और खरड़ के निज्जर रोड निवासी नवजोत सिंह उर्फ ​​नीटू के रूप में हुई। इनपुट भाषा