• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. कंदील बलोच का फरार भाई इंटरपोल की मदद से गिरफ्तार : पुलिस
Written By
Last Updated : रविवार, 6 अक्टूबर 2019 (20:32 IST)

कंदील बलोच का फरार भाई इंटरपोल की मदद से गिरफ्तार

Kandil Baloch
लाहौर। पाकिस्तान की सोशल मीडिया सेलिब्रिटी कंदील बलोच के फरार भाई को इंटरपोल की मदद से गिरफ्तार कर पंजाब प्रांत की पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बलोच की नृशंस हत्या के मामले में उसका यह भाई आरोपी था।

कंदील के तौर पर प्रसिद्ध फौजिया अजीम की 15 जुलाई, 2016 को पंजाब प्रांत के मुल्तान में गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज हत्याकांड से पूरा पाकिस्तान स्तब्ध था। सोशल मीडिया पर दु:ख भरे संदेशों का सैलाब उमड़ने के साथ ही झूठी शान के नाम पर महिलाओं की हत्या किए जाने की कुप्रथा पर तीखी बहस शुरू हो गई थी।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी महर बशीर हीराज ने डॉन समाचार पत्र को बताया कि मुल्तान पुलिस ने बलोच के फरार भाई मोहम्मद आरिफ को इंटरपोल की मदद से शनिवार को गिरफ्तार किया था और मुल्तान के मुजफ्फराबाद थाने को सौंप दिया था।

आरिफ को बलोच की हत्या मामले में फरार करार दिया गया था। उसकी यह गिरफ्तारी पाकिस्तानी अदालत द्वारा बलोच के दूसरे भाई मुहम्मद वसीम को 27 सितंबर को उम्रकैद की सजा सुनाने के बाद हुई है।

वसीम ने अपनी 26 वर्षीय बहन की हत्या करना स्वीकार किया था और कहा था कि उसने सोशल मीडिया पर अपने उत्तेजक वीडियो एवं बयानों के जरिए परिवार की इज्जत पर धब्बा लगाया था।
ये भी पढ़ें
Snapdeal शुरू करेगी करवा चौथ, धनतेरस, दिवाली के लिए 3 विशेष ई-स्टोर