सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. ऑनलाइन कार्यक्रम में जो बिडेन ने ट्रंप को बताया देश का पहला नस्लीय राष्ट्रपति
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 जुलाई 2020 (11:28 IST)

ऑनलाइन कार्यक्रम में जो बिडेन ने ट्रंप को बताया देश का पहला नस्लीय राष्ट्रपति

Joe Biden | ऑनलाइन कार्यक्रम में जो बिडेन ने ट्रंप को बताया देश का पहला नस्लीय राष्ट्रपति
वॉशिंगटन। अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित उम्मीदवार जो बिडेन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को देश का पहला नस्लीय राष्ट्रपति बताया है। सेवा कर्मचारी अंतरराष्ट्रीय संघ द्वारा आयोजित एक ऑनलाइन कार्यक्रम में उन्होंने यह बयान दिया।
कार्यक्रम के दौरान जब एक व्यक्ति ने कोरोनावायरस को लेकर नस्लवाद और राष्ट्रपति के इसे 'चीनी वायरस' बताने के संदर्भ में शिकायत की तो बिडेन ने ट्रंप की आलोचना की और नस्लवाद फैलाने के लिए उन पर निशाना साधा। पूर्व उपराष्ट्रपति ने कहा कि वे जिस तरह से लोगों से उनके रंग, उनके राष्ट्र को देखकर व्यवहार करते हैं, यह दुखद है।
 
उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्रपति ने कभी ऐसा नहीं किया, कभी नहीं। किसी रिपब्लिकन राष्ट्रपति ने भी ऐसा नहीं किया। किसी डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति ने भी नहीं। हमारे यहां नस्लीय लोग हैं और उन्होंने राष्ट्रपति बनने की भी कोशिश की। वे पहले हैं, जो बन पाए। बिडेन ने कहा कि ट्रंप नस्लवाद का इस्तेमाल वैश्विक महामारी से निपटने की नाकामियों को छुपाने के लिए कर रहे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Microsoft को हुआ 11.2 अरब डॉलर का मुनाफा, कोरोना काल में बढ़ी प्रमुख उत्पादों की मांग