सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Trump announced his help
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 जुलाई 2020 (10:27 IST)

Covid 19 महामारी की रोकथाम के लिए ट्रंप ने की 5 अरब डॉलर की मदद की घोषणा

Covid 19 महामारी की रोकथाम के लिए ट्रंप ने की 5 अरब डॉलर की मदद की घोषणा - Trump announced his help
वॉशिंगटन। कोविड-19 के मामले बढ़ने से नर्सिंग होम में मरीजों की मौत की आशंकाओं के मद्देनजर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने महामारी की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य केंद्रों को 5 अरब डॉलर की मदद देने की घोषणा की है।
यह कदम राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के संभावित उम्मीदवार जो बिडेन द्वारा पारिवारिक देखभाल योजना की घोषणा के बाद उठाया गया है। बिडेन की योजना का उद्देश्य बुजुर्गों के लिए संस्थागत देखभाल के विकल्पों का विस्तार करना और सब्सिडी देना है।
ट्रंप और बिडेन आगामी राष्ट्रपति चुनावों में देश के वरिष्ठ नागरिकों का समर्थन और वोट पाने का प्रयास कर रहे हैं। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा कि मैं हर वरिष्ठ नागरिक को मदद और उम्मीद का संदेश देना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि आशा की किरण दिखनी शुरू हो गई है और हम जल्द ही सफल हो जाएंगे।

बुधवार को घोषित 5 अरब डॉलर की निधि उस पैकेज का हिस्सा है जिसमें नर्सिंग होम के कर्मियों की जांच, कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सुविधाओं की साप्ताहिक सूची और नर्सिंग होम को अतिरिक्त प्रशिक्षण और समर्थन देना शामिल है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
शिवराज कैबिनेट के मंत्री कोरोना पॉजिटिव,वीडियो संदेश जारी कर खुद को बताया स्वस्थ