Japan postpones setellite launching due to bad weather
Written By
Last Modified: टोकियो ,
बुधवार, 11 जनवरी 2017 (10:47 IST)
खराब मौसम के कारण टला जापान का उपग्रह प्रक्षेपण
टोकियो। जापान की अंतरिक्ष एजेंसी ने खराब मौसम के कारण विश्व के सबसे छोटे उपग्रह को अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित करने वाले रॉकेट का प्रक्षेपण मंगलवार को टाल दिया।
जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि यह प्रक्षेपण मंगलवार को यानी 10 जनवरी को निर्धारित था, मगर खराब मौसम के कारण इसे टाल दिया गया है।
इस प्रक्षेपण के जरिए 10 मीटर लंबे एक एसएस-520 रॉकेट की मदद से 3 किलोग्राम वजनी और 14 इंच लंबे उपग्रह को अंतरिक्ष में भेजने की योजना थी। यह उपग्रह पृथ्वी से संबंधित तस्वीरें और अन्य आंकड़ों को भेजने के लिए बनाया गया है। फिलहाल यह नहीं बताया गया कि अब इसे कब प्रक्षेपित किया जाएगा? (वार्ता)