• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Istanbul, Turkey, Prime Minister Binali Ild rim
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 जुलाई 2016 (16:43 IST)

तख्ता पलट : 2839 सैनिक गिरफ्तार

तख्ता पलट : 2839 सैनिक गिरफ्तार - Istanbul, Turkey, Prime Minister Binali Ild rim
इस्तांबुल। तुर्की के प्रधानमंत्री बिनाली इल्दरिम ने बताया कि सरकार का तख्ता पलटने के प्रयास में सेना के 2839 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें सामान्य सैनिक तथा उच्च सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं।
इल्दरिम ने अंकारा में बताया कि स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है। सेना पर सरकार का नियंत्रण है। उन्होंने तुर्की की जनता से झंडे के साथ सड़कों पर आने की अपील की और बताया कि संसद की बैठक आज ही हो रही है जिसमें स्थिति पर विचार किया जाएगा।
 
उन्होंने कल रात के तख्ता पलट के सेना के एक गुट के प्रयास के पीछे अमेरिका में रह रहे मुल्ला फतुल्ल गुलेन का हाथ बताया और कहा कि उसका समर्थन करने वाला देश तुर्की का शत्रु तथा हमारे साथ युद्धरत माना जाएगा। उन्होंने कहा कि मुल्ला गुलेन न्यायापालिका, शिक्षा व्यवस्था, मीडिया तथा सेना में अपना गुट बनाकर सत्ता पलटना चाहता है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
जेएनयू के उमर ख़ालिद से काटजू के तीन सवाल