Last Modified: जेनेवा ,
शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2016 (17:35 IST)
इस्लामिक स्टेट ने 550 परिवारों को पकड़ा
जेनेवा। इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने इराक के मोसुल के आसपास के गांवों के 550 परिवारों को पकड़ लिया है, जिनका उपयोग वह अपने लिए रक्षा कवच के रूप में कर सकते है।
यह जानकारी शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय की एक प्रवक्ता ने दी। मानवाधिकार कार्यालय की प्रवक्ता रवीना शमदसानी ने बताया कि मानवाधिकार आयोग इस्लामिक स्टेट द्वारा 40 ग्रामीणों की हत्या कर दिए जाने की रिपोर्ट की जांच कर रहा है। (वार्ता)