शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. ISIS Russia Pakistan
Written By
Last Modified: दुबई , गुरुवार, 22 मार्च 2018 (11:31 IST)

बढ़ा आईएस का खतरा, रूस के साथ पाकिस्तान भी चिंतित

बढ़ा आईएस का खतरा, रूस के साथ पाकिस्तान भी चिंतित - ISIS Russia Pakistan
दुबई। पाकिस्तान तथा रूस ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के बढ़ते खतरे को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान और रूस के आतंकवाद निरोधक समूह की बैठक में बुधवार को आईएस के बढ़ते खतरे को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की गई।
 
रिपोर्ट में कहा गया कि जिन देशों में आतंकवाद के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है, वहां से इस आतंकवादी दूसरे देशों में जा रहे हैं जिससे कि इस क्षेत्र समेत दुनिया के लिए खतरा उत्पन्न हो रहा है। बैठक में दोनों देशों ने आतंकवाद के खतरों से मुकाबला  करने के लिए क्षेत्रीय सहयोग पर जोर दिया।
 
पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ तथा रूस के विदेश मंत्री सर्जेई लावरोव के बीच पिछले महीने हुई बैठक में भी अफगानिस्तान में आईएस की मौजूदगी पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई थी। दोनों नेताओं ने माना था कि अफगानिस्तान में आईएस के खिलाफ अमेरिका तथा नाटो प्रभावकारी ढंग से कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सागर में सोशल मीडिया पर धारा 144