गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. ISIS claims responsibility for terror attack in Barcelona
Written By
Last Updated :बार्सिलोना , शुक्रवार, 18 अगस्त 2017 (09:58 IST)

बार्सिलोना में आतंकी हमला, आईएस ने ली हमले की जिम्मेदारी

बार्सिलोना में आतंकी हमला, आईएस ने ली हमले की जिम्मेदारी - ISIS claims responsibility for terror attack in Barcelona
बार्सिलोना। खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने स्पेन के बार्सिलोना में हुए हमले की जिम्मेदारी ली है। इस हमले में कम से कम 13 लोग मारे गए हैं और एक सौ से अधिक लोग घायल हुए हैं जिनमें कुछ की हालत गंभीर है। 
 
आईएस से जुड़ी अमाक समाचार एजेंसी के अनुसार आईएस के लड़ाकों ने बार्सिलोना में हमले किए हैं। इस हमले का मकसद गठबंधन सेना के देशों को निशाना बनाना था। इस समूह ने हालांकि ऐसा कोई सबूत पेश नहीं किया है जिससे उसके इस दावे की पुष्टि होती हो।
 
बार्सिलोना और कैंब्रिल्स में चालकों के भीड़ में वाहन घुसाने की दो अलग-अलग घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हैं।
 
पहली घटना जिस पुलिस ‘आतंकी हमला’ मानकर चल रही है उसमें एक सफेद वैन के चालक ने कल दोपहर मध्य बार्सिलोना में भीड़ में वाहन घुसा दिया जिससे 13 लोगों की मौत हो गई। यहां अधिकतर पर्यटकों का जमघट लगा रहता है।
 
पुलिस ने कैंब्रिल्स के चार हमलावरों को मार गिराया और घायल हुए पांचवें हमलावर की मौत बाद में इलाज के दौरान हो गई।
 
स्पेन के प्रधानमंत्री मरिअनो राजोय ने तीन दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा की तथा इसे आतंकवादी हमला करार दिया। उन्होंने कहा कि हमारे जैसे स्वतंत्र और खुले समाजों के लिए आज आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई पहली प्राथमिकता है। यह एक वैश्विक खतरा है इसलिए इसके खिलाफ वैश्विक प्रतिक्रिया की जरूरत है। (वार्ता)