रूसी खुफिया एजेंसी के दफ्तर पर आईएस का हमला
वाशिंगटन। कुख्यात आतंकी संगठन आईएसआईएस ने रूस की प्रमुख घरेलू खुफिया एजेंसी एफएसबी के एक दफ्तर पर किए गए घातक हमले की जिम्मेदारी ली है। यह दफ्तर देश के सुदूर पूर्व में स्थित है। यह जानकारी अमेरिका आधारित निगरानी समूह ने दी है।
आईएस की समाचार एजेंसी अमाक ने सोशल मीडिया एप्लीकेशन टेलीग्राम पर अरबी में वितरित एक संक्षिप्त रिपोर्ट में यह दावा किया है। इस रिपोर्ट में उसने एक 'सुरक्षा सूत्र' का हवाला दिया है।
एसआईटीई निगरानी समूह द्वारा अंग्रेजी में अनुवादित इस रिपोर्ट के अनुसार, सूत्र ने कहा कि आईएस के 'लड़ाके' ने शुक्रवार को खाबरोवस्क स्थित एफएसबी कार्यालय पर हमला बोला, जिसमें तीन लोग मारे गए और अन्य घायल हो गए।
रूसी अधिकारियों का कहना है कि इस घटना में दो लोग मारे गए, जिनमें एक व्यक्ति एफएसबी का कर्मचारी था और एक आम नागरिक। एक अन्य व्यक्ति के घायल होने की खबर है। एफएसबी ने कहा कि हमलावर को मार गिराया गया।
अमाक की रिपोर्ट से एक ही दिन पहले आईएस ने पेरिस में एक हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें एक पुलिसकर्मी मारा गया था और दो अन्य अधिकारी घायल हो गए थे। (भाषा)