रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. IS in Seria
Written By
Last Modified: दुबई , रविवार, 5 जून 2016 (13:51 IST)

रक्का पहुंची सीरियाई सेना, पीछे हटा आईएस

रक्का पहुंची सीरियाई सेना, पीछे हटा आईएस - IS in Seria
दुबई। आतंकवादी संगठन आईएस के खिलाफ संघर्ष में सीरियाई सेना ने रक्का प्रांत में घुसकर बड़ी कामयाबी हासिल की है। इस संघर्ष में इस्लामिक स्टेट के 26 आतंकवादी और सीरियाई सेना के 9 सैनिक मारे गाए। 
 
सीरिया में मानवाधिकार की निगरानी रखने वाले सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमैन राइट्स के मुताबिक रूस के हवाई हमलों की मदद से सीरियाई सेना रक्का प्रांत की सीमा के पास हामा प्रांत के पूर्वी इलाके में घुसने में सफल रही। 
 
एसओएचआर के निदेशक ने कहा कि रूसी विमानों की बमबारी और रूस द्वारा प्रशिक्षित सैनिकों की मदद से सीरियाई सेना शनिवार को रक्का प्रांत की सीमा के अंदर घुसने में सफल रही। रूस की वायुसेना के विमानों ने हामा प्रांत के इस्लामिक स्टेट नियंत्रित क्षेत्रों पर भारी बमबारी की। 
 
एसओएचआर ने कहा कि अगस्त 2014 के बाद यह पहला मौका है, जब सीरियाई सेना रक्का प्रांत में घुसी हो। सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रक्का शहर को इस्लामिक स्टेट ने अपनी राजधानी बनाया हुआ है। इसके पूर्व में इराक का मोसुल शहर है और सीरिया की सेना का लक्ष्य इस पर नियंत्रण कर इस्लामिक स्टेट के कब्जे को खत्म करना है। (वार्ता) 
 
 
 
 
 
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान बना अल कायदा की शरणस्थली