मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Iraqi army
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 अक्टूबर 2017 (10:39 IST)

इराकी सेना ने किरकुक प्रांत पर किया कब्जा

इराकी सेना ने किरकुक प्रांत पर किया कब्जा - Iraqi army
बगदाद/ इरबिल। इराक की सेना ने कुर्दिश पेशमर्गा लड़ाकों के साथ 3 घंटे तक चली लड़ाई के बाद शुक्रवार को तेल से संपन्न किरकुक के आखिरी जिले पर कब्जा कर लिया। 
 
इराकी सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि अमेरिका द्वारा प्रशिक्षत इराक की आतंकवाद विरोधी इकाई, संघीय पुलिस और ईरान समर्थित लड़ाकों ने अलतून कुपरी में सुबह 7.30 बजे कार्रवाई शुरू की थी।
 
उन्होंने कहा कि जाब नदी के किनारे स्थित इस शहर पर इराकी सैनिकों द्वारा मशीनगनों, मोर्टार्स और रॉकेटों से किए गए हमलों के बाद कुर्द लड़ाके शहर छोड़कर भाग गए। गौरतलब है कि अलतून कुपरी जिला किरकुक शहर से सटा हुआ है और कुर्द लड़ाकों ने गत सोमवार को यहां से इराकी सेना को खदेड़ दिया था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सुरक्षा की कीमत पर पाकिस्तान के साथ शांति नहीं चाहते मोदी